हवस की भूख में भांजा बना हैवान : विधवा मामी से किया दुष्कर्म, रिश्ता हुआ शर्मसार

Edited By:  |
hawas ki bhukh me bhanja bana haiwan, vidhwa mami se kiya dushkarm hawas ki bhukh me bhanja bana haiwan, vidhwa mami se kiya dushkarm

पूर्णिया : अपनी हवस मिटाने के लिए भांजे ने 40 वर्षीय मामी से घिनौनी वारदात को अंजाम देकर रिश्ते को शर्मसार किया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।


मामला वायसी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक युवक ने विधवा मामी के घर मे घुसकर दुष्कर्म किया। अब पीड़िता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इलाका छोड़कर फरार है।


पीड़िता ने बताया कि जब मैं घर में सो रही थी तभी रिशते में भांजा लगने वाला युवक मेरे घर में घुस गया और उसने मेरे से साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने आगे बताया कि उसके पति की 5 साल पहले मौत हो गई थी, तब से वह घर पर अकेली ही रहती है।