जय माता दी : चिराग पासवान के घर मातारानी की पूजा, मां के साथ किया हवन, देखिए फोटो

Edited By:  |
chirag paswan key ghar puja path chirag paswan key ghar puja path

PATNA-लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। पांच जुलाई को पिता रामविलास पासवान की जयंती पर मां रीना पासवान सहित सपरिवार पटना आई हैं। हाजीपुर में पिता की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आज चिराग पासवान ने अपने घर पर माता रानी को प्रसन्न करने के लिए हवन और पूजा का आयोजन किया।

अपने समर्थकों को जानकारी देते हुए चिराग पासवान ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि— आज लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री Chirag Paswan जी ने अपने पटना श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर मातारानी का हवन एवं पूजा-अर्चना की और देश व बिहार प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने ऐलान करते हुए कहा था कि हाजीपुर में पिता की प्रतिमा का अनावरण होने के बाद बिहार के हरेक जिले में स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा।

फोटो पर कमेंट कर रहे हैं समर्थक

अमरेश राठौर ने लिखा है कि नए प्रदेश के निर्माण में आपकी भागीदारी माता रानी की कृपा से जरूर पूरा होगा सच्चे मन से किए गए प्रार्थना को मां हिर्दय से स्वीकार करती हैं। मां के प्रति श्रद्धा प्रेम सदैव आप पर बनी रहे। यही प्रार्थना हम मां भवानी से करते हैं। हर हर महादेव