सनसनीखेज वारदात : प्रेमी ने प्रेमिका को भगा कर पहले शादी की और फिर हत्या..जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
breaking shadi ke baad premi ne premika ka muder kar diya. breaking shadi ke baad premi ne premika ka muder kar diya.

samastipur:-बड़ी खबर समस्तीपुर से है..यहां प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या के बाद बवाल मचा है और परिजनों ने सड़क काम कर दिया है.आक्रोशित परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भे खदेड़ा दिया है.


मिली जानकारी के अमुसार मृतक युवती रात में अपने घर से गायब हो गई। युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने युवक ने उसे सिंदूरदान कर शादी की.उसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.परिजनों का आरोप है कि युवक ने जबरदस्ती करने के बाद जहर देकर युवती की हत्या कर दी है.


हत्या की सूचना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए.इन्हौने समस्तीपुर-रोसरा पथ को केवस लख्खी चौक के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.परिजनों का आरोप है कि गायब लड़की को बरामदगी को लेकर केस दर्ज करने के एवज में पुलिकर्मी ने पैसे की मांग की थी और पैसा नहीं देने पर किसी तरह का कदम नहीं उठाया .यही वजह है कि युवती की हत्या हो गई.