औरंगाबाद में कोलेडियन बेबी का जन्म : प्लास्टिक से लिपटे नवजात को देख सभी हैरान

Edited By:  |
Reported By:
aurangabad me coledian baby ka jnam aurangabad me coledian baby ka jnam

औरंगाबाद : खबर है औरंगाबाद से जहां सदर अस्पताल में एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है। इस नवजात बच्चे का ना तो आँख है और ना ही कान। बच्चे के पूरे शरीर मे प्लास्टिक का आवरण भी है जो इस नवजात को जगत के अन्य नवजात से अलग बना रहा है।

आपको बता दें की जैसे ही नवजात का जन्म लिया वैसे ही प्रसव कक्ष में कार्यरत महिला चिकित्सक डर गई और उसे तुरंत ही विशेष नवजात शिशु यूनिट में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश दुबे ने बताया कि उन्होंने अपने चिकित्सीय कैरियर में अभी तक ऐसा बच्चा नही देखा है।क्योंकि ऐसे जन्मे बच्चे को कोलोडियोन बेबी के नाम से जाना जाता है।

शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि ऐसे बच्चे 11 लाख में एक होते है जो पिता के शुक्राणुओं में विकृति के कारण इस प्रकार से जन्म लेते हैं।उन्होंने बताया कि बच्चा अभी बिल्कुल स्वस्थ है और चिकित्सीय निगरानी में है।


Copy