JHARKHAND NEWS : झारखंड में रेंजर का दबदबा, करा रहे बड़े-बड़े अधिकीरियो का ट्रांसफर-पोस्टिंग, चैट वायरल

Edited By:  |
Ranger's dominance in Jharkhand, getting transfers and postings of big officers done, chat goes viral

Ranchi:झारखंड में वन विभाग में कैसे जंगल राज कायम हैइसकी बानगी देखने को मिल रही है. वन विभाग के रेंजर का जलवा कायम है.IFSअधिकारियो केट्रांसफर-पोस्टिंग का बड़ा सिंडिकेट चलाने का आरोप लगा है. जंगल विभाग के शेर (IFS)अधिकारी का एक रेंजर कैसे ट्रांसफर-पोस्टिंग करा रहा है. यह बड़ा सवाल खड़ा होता है. रेंजरIFSके पोस्टिंग के भाग्य का फैसला कैसे कर सकता है. झारखण्ड़ में कार्यरत एक रेंजर की हनक इतनी है कि जिनIFS, ACFअधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए विभागीय बोर्ड बैठक होने का नियम हैऔर किस अधिकारी की पोस्टिंग कहां होगी वह बोर्ड बैठक में तय होता है. लेकिन बैठक से पहले रेंजर द्वारा राज्य केIFS, ACFऔर रेंजरों का ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची जिस जगह पोस्टिंग के लिए बनाया जाता है. उसकी सूची वह बनवाता है. उसकी बनायी सूची को बोर्ड में पास कर विभाग से कंफर्म होकर विभागीय अधिसूचना जारी की जाती है.


रेंजर ने कराईMD की पोस्टिंग

वन विभाग में कार्यरत रेंजर नेMD की पोस्टिंग भी पोस्टिंग कराई है. आरोप है किMDने पोस्टिंग होने से पूर्व उस रेंजर के घर जाकर चढ़ावा देकर और आशीर्वाद लेकर आए थे. तब उनकी पोस्टिंग हुई है. इस कारण उसके पास राज्य केIFS,ACF जैसे अधिकारियों की लाइन लगी रहती है. अधिकारी रेंजर के पास हाजिरी लगाने जाते है और चढ़ावा चढ़ाए के बाद उनका पोस्टिंग कन्फर्म हो जाती है. इससे संबंधित कई ऑडियो,अवैध लेन/देन, हेराफेरी के दस्तावेज,स्क्रीन शॉट और चैट वायरल हो रहे है.