नई नेशनल क्रश बनीं12th Fail एक्ट्रेस : Medha Shankar हॉटनेस में Tripti Dimri को भी पछाड़ा,बन गई फैंस की 1st च्वॉइस

Edited By:  |
new national crush bani 12th Fail actress Medha Shankar, khubsurati me sabhi kiya piche

DESK : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th Fail इस समय धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ने वाली 12th फेल को ओटीटी पर भी दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं विक्रांत मैसी की इस फिल्म में श्रद्धा जोशी की भूमिका को निभाने वालीं एक्ट्रेस मेधा शंकर का नाम भी इस समय लगातार लाइमलाइट बटोरी रहा है। वहीं दर्शक भी मेधा शंकर को नया नेशनल क्रश बता रहे हैं।


सच्ची कहानी से प्रेरित 12th फेल इस समय फैंस की पहली पसंद बन गई है। इस मूवी में जितनी शानदार एक्टिंग विक्रांत मैसी ने की है, उतना ही बेहतरीन अदाकारी मेधा शंकर ने भी दिखाई है। इतना ही नहीं अपनी बेबाक खूबसूरती की बदौलत 12th फेल एक्ट्रेस ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं है। मेधा शंकर की इन तस्वीरों को देखकर आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि रियल लाइफ में वह कितनी ज्यादा खूबसूरत हैं।

देखिये खास फोटो-