सिमडेगा म़ब लिचिंग पर राज्यपाल चिंतित : डीजीपी को किया तलब...की घटना की निंदा

Edited By:  |
GOVERNOR

रांची- सिमडेगा में मॉब लिचिंग एक संजू प्रधान नाम एक के व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने की घटना इस समय झारखंड की सबसे ह्दय विदारक घटना है। इस घटना की चहुंओर निंदा हो रही है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से सरकार को कठघरे में खडा कर रही है।

इसी घटना को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को राज्य के डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा को राजभवन तलब किया। राज्य ने तफ्तीश से कोलेबिरा मॉब लिचिंग की घटना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। राज्यपाल ने इस घटना की निंदा की है और इसे अत्यंत पीडादायक बताते हुए डीजीपी से जल्द दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है।

इस घटना को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास शामिल थे, राज्यपाल से मिला और पूरी घटना की जानकारी देकर राज्य सरकार पर कार्रवाई करने का आदेश देने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया।