BREAKING NEWS : शराब दुकान के सेल्समेन ने उत्पाद कार्यालय पर किया जमकर हंगामा, उत्पाद दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप

Edited By:  |
breaking news

धनबाद : जिले में सरकारी विदेशी शराब दुकान के सेल्समेन ने शुक्रवार को अपनी सभी शराब दुकान बंद कर उत्पाद कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इनका आरोप है कि छापेमारी के दौरान एक सेल्समेन के साथ उत्पाद एएसआई कुलदीप के द्वारा मारपीट किया गया.

दरअसल गुरुवार की रात नकली शराब की बिक्री और ओवर रेट की शिकायत के बाद रांची और धनबाद उत्पात विभाग ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर दो दुकानों से नकली शराब जब्त कर 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. इसको लेकर सेल्स मेन उत्पाद कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उत्पाद दरोगा कुलदीप पर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि जो भी उन लोगों का आरोप है लिखित शिकायत करें, कार्रवाई होगी. कहा कि पानी मिला शराब और ओवर रेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. जिसमें एरिया के उत्पाद दरोगा जितेंद्र कुमार पर कार्रवाई होगी साथ ही सेल्समैन की लिखित शिकायत पर दरोगा कुलदीप पर भी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--