BOX OFFICE : सितारे जमीन पर” बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन तक दबदबा जारी, फिल्म ने कमाया कुल 122.92 करोड़

Edited By:  |
BOX OFFICE

DESK : एक्टर आमिर खान की फिल्म “सितारे जमीन पर” की 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा जारी किया गया है. फिल्म ने अब तक कुल 122.92 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 20 जुन को सिनेमा घरो में रिलीज हुई थी. अमीर खान ने तीन साल बाद इस फिल्म के माध्यम से वापसी की है.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा रिपोर्ट

एक्टर आमीर खान की फिल्म “सितारे ज़मीन पर” ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शको के दिलों में अपनी जगह बना ली है. 20 जून को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार सफलता का परचम लहरा रही है. इस फिल्म में एक्टर आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और बच्चों की एक्टिंग ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है. यह एक ऐसी कहानी है कि जिसमें भावनाएं और संदेश का एक मिश्रण देखने को मिल रहा है.

आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, “सितारे जमीन पर” ने अपने 11वें दिन लगभग 0.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस पर 122.92 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन पहुंच गया है. हालांकि यह आंकड़े अभी अंतिम नहीं हैं और इनमें शाम तक परिवर्तन की संभावना है.

सितारे ज़मीन पर का कलेक्शन:

पहला दिन: 10.7 करोड़ रुपये

दुसरा दिन: 21.7 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 27.25 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 8.88 करोड़ रुपये

पांचवा दिन: 8.5 करोड़ रुपये

छठा दिन: 7.25 करोड़ रुपये

सातवा दिन: 6.75 करोड़ रुपये

अठवां दिन: 6.65 करोड़ रुपये

नौवा दिन: 12.75 करोड़ रुपये

दसवां दिन: 0.04 करोड़ रुपये

कुल कलेक्शन: 122.92 करोड़ रुपये रहा.

यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई रखी हुई है. जबकि इसे एक्टर काजोल की फिल्म “मां” और एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म “कन्नप्पा” से सीधा टक्कर मिल रही है. फिर भी “सितारे जमीन पर” अपनी भावनात्मक कहानी के जरिए दर्शकों को थियेटर तक खींच ला रही है.

(खुशी कुमारी)