BIG BREAKING : पुदांग ओपी इलाके में छापेमारी करने के दौरान बम मिलने से सनसनी

Edited By:  |
big breaking

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर रांची से जहां पुदांग ओपी इलाके में दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर बम बरामद किया है. बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुदांग ओपी प्रभारी मौके पर मौजूद हैं.

पुदांग ओपी इलाके में बम मिला है. जगुआर के BDS की टीम ने बम डिफ्यूज कर दिया है.