BIG BREAKING : JJMP उग्रवादी विकास उर्फ विकास लोहरा की देर रात हुई हत्या, पुलिस ने शव किया बरामद

Edited By:  |
big  breaking

रांची: बड़ी खबर रांची से जहां बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआ खुर्रा में जेजेएमपी उग्रवादी विकास उर्फ विकास लोहरा की देर रात हत्या कर दी गई.पुलिस नेघटना स्थल से शव अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है.

बताया जाता है कि दो उग्रवादी संगठनों में वर्चस्व को लेकर घटना हुई है. सारले गांव निवासी विकास तीन सहयोगियों के साथ थे. गोली चलते ही दोनों सहयोगी वहां से भाग गये.