BREAKING NEWS : जी राम जी योजना पर मंत्री गिरिराज सिंह ने किया कांग्रेस पर बोले हमला,कहा- जिन्हें भगवान राम जी से दिक्कत हो तो उन्हें कौन बचा पाएगा

Edited By:  |
Union Minister Giriraj Singh attacked the Congress party over the Ram Janmabhoomi project, saying, "If someone has a problem with Lord Ram, who can sa

डेस्क:- बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जी राम जी योजना को लेकर प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भगवान राम जी से दिक्कत हो तो उसको कौन बचा पाएगा, इसीलिए भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, हम महात्मा गांधी को दिल में रखकर उनका ही काम कर रहे हैं । गिरिराज सिंह ने कहा कि जी राम जी भगवान के नाम से राहुल गांधी और उनके कंपनी और विपक्ष को दिक्कत है और अगर भारत में प्रभु श्री राम से जिसको दिक्कत होगी उसको कोई बचा पाएगा और जो पहले मनरेगा था कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का काम किया ।


जब नरेंद्र मोदी जी आए तब उसमें पारदर्शिता आया और मजदूरों को खाते में जाने लगा पैसा। यूपीए के 10 साल में केवल 2.13 लाख करोड़ पूरे देश में दिया और मोदी जी ने अपने कार्यकाल में आपको जान करके खुशी होगी 8.50 लाख करोड़ से अधिक दिया है। यह मजदूरों के हित में है। 100 दिन ज्यादा होने पर केंद्र से मंजूरी लेना पड़ता था लेकिन अब मोदी जी ने राज्यों को ही अधिकार दिया है। 100 दिन के बदले सवा सौ दिन पूरे देश में यह लागू होगा। मजदूरों को हित में किसानों के हित में गांव के हित में जी राम जी है लेकिन किसी को राम से परहेज हो उसमें हम क्या कर सकते हैं। नाम बदलने के आप पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हम तो महात्मा गांधी को दिल में रखकर के उनका जो काम था गरीबों का करना वह हम कर रहे हैं। मनरेगा में मजदूर के लिए बता दे कांग्रेस 125 दिन से उनको नफरत है सवा सौ दिन काम नहीं होना चाहिए विपक्ष यह कह दें।