सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयान : जिम्मेदारी मिलती तो मैं आजमगढ उपचुनाव हारने नहीं देता..अब BJP को मिलेगा जवाब..
Balia:- यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आजमगढ उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.बलिया दौरे पर आये शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आजमगढ़ उपचुनाव में उन्हें जिम्मेदारी मिली होती तो वो पार्टी को जीत दिलाते.उस समय विशेष परिस्थितियां थीं..ये बात सही है ..पर अगर उस समय मुझे जिम्मेदारी मिली होती तो मैं काम कर के पार्टी को जीत दिलाता. उन्होंने कहा कि यूं तो भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी के बारे में भी सोच रही थी. अब आगे आने वाले चुनाव में उन्हें पता लगेगा. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी फिर से आजमगढ़ फतह करेगी
बलिया जिले के फेफना स्थित एक निजी होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहतें हैं कि भाजपा सत्ता से हटे व भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सभी पूराने समाजवादियों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं. अफजाल को पार्टी में शामिल कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के दरवाजे अफजाल के लिए भी बिल्कुल खुले हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों पर तमाम ज्यादतियां हो रही हैं, वो चाहे आजम, इरफान सोलंकी या अफजाल अंसारी जैसे लोग हों. उन्होंने मुख्तार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्तार तो हमारी पार्टी में कभी रहे नहीं, वो जहां भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट रहा वहां रहे और सरकार बनाते रहे, तब तो कार्रवाई हुई नहीं..
वहीं ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके पास राजभर जैसे कई नेता हैं वो सभी वर्गों के लोगों को संजो के चलेंगे. उन्होंने कहा की जब राजभर सपा में नहीं थे तब भी समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि हम किसी जाति व बिरादरी के नहीं हैं, हम समाजवादी हैं.वहीं वहीं रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के सवाल पर शिवपाल बोले भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर समाज को भटकाना चाहती है, इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें धार्मिक मुद्दों में नहीं उलझना है, वो विकास, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करें ....
अशहर असरार की रिपोर्ट...