RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे दरभंगा : दो सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा, संघ कार्यकर्ताओं को देंगे 'मंत्र'
DARBHANGA :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय मिथिलांचल दौरे पर दरभंगा पहुंचे। दरभंगा राज परिसर के रामबाग पैलेस में 4 बजे संघ के नगर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दौरे के आखिरी दिन 28 नवंबर को मिथिला विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा स्टेडियम में स्वयंसेवकों के साथ शारीरिक योग तथा उन्हें संबोधित करेंगे।
28 नवंबर को मोहन भागवत दरभंगा और मधुबनी में संघ से जुड़े कुछ खास कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वो दरभंगा राज परिवार के अतिथि होंगे और कामेश्वर नगर स्थित रामबाग पैलेस परिसर में रहेंगे। वही संघ के नगर शारीरिक प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि आरएसएस प्रमुख 28 नवंबर को दरभंगा में स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे। सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक शारीरिक योग होगा।
बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत दो सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। पिछले छह महीने में यह उनकी तीसरी बिहार यात्रा है। जून में मधुबनी आये थे और छह माह बाद यह उनका दूसरा मिथिला प्रवास होगा। पिछले सप्ताह बक्सर में हुए संत समागम में वे शामिल हुए थे। सियासी नजरिए से संघ प्रमुख के बिहार दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट ...