रजरप्पा मंदिर में भक्तों का लगा तांता : दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य रुप से फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिका का दरबार लोगों के बीच बना है आकर्षण का केन्द्र
रामगढ़: शारदीयनवरात्र में उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है. फूलों से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की आकृति मंदिर के सजावट में चार चांद लगा रही है जो लोगों के बीच अपना आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रजरप्पा मंदिर में यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्र के समय श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है.
लोगों का मानना है कि नवरात्र में मां का दर्शन मनोकामना को पूर्ण करता है. यही वजह है कि कई ऐसे श्रद्धालु हैं जो यहां पहुंचकर 9 दिन का पूजा,पाठ एवं हवन करते हैं. मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर को कोलकाता के कारीगरों की 30 सदस्यीय टीम द्वारा सजाया गया है. मनमोहक और खुशबुदार फूलों की सज्जा देखते ही बनती है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर की खूबसूरती शाम में देखने को मिलती है. रंगीन रोशनी से माता का दरबार काफी आकर्षक नजर आता है. आजकल मंदिर की सजावट के साथ ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. सुबह हो या शाम बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचने लगते हैं. सभी माता का दर्शन कर खूबसूरती को दूर से कैमरे में कैद भी करते हैं.