चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग ऑफिसर की बिगड़ी तबीयत : नाक से होने लगी ब्लीडिंग, कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
AURANGABAD :औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। हालांकि, वोटिंग के दौरान एक पोलिंग ऑफिसर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
पोलिंग ऑफिसर की बिगड़ी तबीयत
औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ। पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम के नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी। खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वे बूथ पर ही किनारे आराम कर रहे हैं।
"पहली बार हुआ ऐसा"
तबीयत खराब होने के बाद पोलिंग ऑफिसर ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था। आज पहली बार ऐसा हुआ है। वह नवीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई है। वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है।