भयंकर उत्पात : सिमडेगा में जंगली हाथियों ने फिर से ग्रामीणों को कुचला ,डर से रतजगा कर रही है PUBLIC
Edited By:
|
Updated :24 Jan, 2022, 09:46 AM(IST)
Reported By:
सिमडेगा-झारखंड में जगंली हाथियों का उत्पाद लगातार जारी है और इस वजह से काफी जान-माल का नुकशान हो रहा है.
इस बार सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला है। एडेगा पंचायत के अंतर्गत चेलीटोली में झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी जमके उत्पात मचाया है। चेली टोली गांव में हाथी के हमले से लक्ष्मण मांझी नामक व्यक्ति की मौत हो भी गई।इसके साथ ही कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग रतजगा करके समय गुजार रहें हैं.
गौरतलब है कि इसस पहले भी राज्य के कई जिलों में हाथियों का उत्पाद देखने को मिला है जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई घरों समेत अन्य समानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.