शिवहर से लवली आनंद ने भरा पर्चा : नामांकन के बाद भरी हुंकार, कहा : नहीं है कोई लड़ाई, आनंद मोहन पर कह दी बड़ी बात

Edited By:  |
 Lovely Anand filled the form from ShEOHAR  Lovely Anand filled the form from ShEOHAR

शिवहर :लोकसभा चुनाव में आज अधिकांश नेताओं का शुभ मुहूर्त निकला है लिहाजा नामांकन का दौर जारी है। इस बीच शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।

नामांकन दाखिल करने के बाद लवली आनंद ने कहा कि शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है। स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आती हूं। किसी को सुनने की जरूरत नहीं, जिसको जो कहना है कहते रहे। लवली आनंद के पर्चा दाखिला के वक्त उनके साथ उनके छोटे बेटे अंशुमन आनंद, बेटी सुरभि आनंद भी समाहरणालय में मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा कि शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है। यहां की जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कुर्सी पर बैठाएंगे। इसके साथ ही बाहुबलवी वाले बयान पर लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन कलम के सिपाही हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं।

गौरतलब है कि शिवहर से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के खिलाफ आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर दो महिलाओं की सीधी टक्कर है।


Copy