शव आते ही रानीगंज का माहौल हुआ गमगीन : मजदूर की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ARARIA:-कश्मीर में आतंकी हमलों के शिकार हुए अररिया के दो मजदूरों का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है।कश्मीर से विमान से शव पटना पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से अररिया के रानीगंज लाया गया।शव को लाने के लिए मृतक के परिजन पटना चले गए थे।शव आने के समय मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी।हर कोई इस घटना से दुखी और आक्रोशित हैं और सरकार से आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से शव को घर तक ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।शव लाने वाली एबुलेंस मृतक के घर तक नहीं पहुंच पाई जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने कंधे पर शव रखकर पानी को पार करते हुए घर पहुंचाया।
गौरतलब हों कि रविवार की शाम कश्मीर के कुलगाम जिले के लारां गंजीपोरा में आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था,घायल मजदूर का इलाज अनंतनाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।आतंकियों ने रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के राजा ऋषिदेव और अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के खेरूगंज के रहने वाले योगेन्द्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।जबकि रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के चुनचुन ऋषिदेव आतंकियों की ओर से किये गये फायरिंग के कारण जख्मी हो गये।घटना के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और ग्रामीण कश्मीर में काम की तलाश में गये गांव के अन्य युवकों की सलामती को लेकर लगातार दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं।