जिला पार्षद हत्या में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप : तेजस्वी के आरोप पर अशोक चौधरी और संजय जायसवाल ने किया पलटवार
मृतक की पत्नी ने बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
PATNA:-- पूर्णिया के सरसी थाना के पास शुक्रवार की शाम पूर्व जिला परिषद सदस्य और नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के पति विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस घटना के बाद मृतक के परिजन और समर्थकों ने काफी बवाल काटा था।अब इस हत्या को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है।
मृतक विश्वजीत की पत्नी सह जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह पर हत्या करवाने का आरो पर लगाया है।मीडिया से बात करते हुए अनुलिका सिंह ने कहा कि पति का राजनीतिक हैसियत बढ रही थी जो इस इलाके की मंत्री लेसी सिंह को पसंद नहीं आ रही थी वह एक-एक करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी की हत्या करवी रही हैं।मंत्री लेसी सिंह के इशारे पर ही उनके पति की हत्या हुई है।बताते चलें कि रिंटू सिंह पर पिछले दिनों गोली चलाई गई थी और पिछले ही वर्ष चुनाव के दिन इनके परिजन की हत्या कर दी गई थी ।
मृतक की पत्नी अनुलिका के बयान के बाद राजनीतिक बवाल मच गया।अनुलिका सिंह के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी याद ने ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बेलगाम हो गया है।गृह विभाग सीएम के पास है और सत्ता में बैठे लोग अपराध करने वाले का सहयोग कर रहें हैं।रिंटू हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे पर हत्या का आरोप लगा है।परिजन के आरोप के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।मंत्री लेसी सिंह के मोबाइल का सीडीआर निकाली जाय सब कुछ पता चल जायेगा।रिंटू सिंह ने पहले ही हत्या की आशंका जाहिर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।हत्या कं बाद थाना प्रभारी को।सस्पेंड करना ही कार्रवाई नही है।तेजस्वी ने इसके साथ ही मधुबनी के स्वतंत्र पत्रकार की हत्या समेत अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस कार्रवाई की नाकाफी बताया।तेजस्वी ने कहा कि सीएम बताएं कि अपने चहेते मंत्री लेसी सिंह को कब हटाएंगे........कोई टाइम्फ्रेम दे सीएम....
तेजस्वी ने हत्या के साथ ही शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौैत को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा।
वहीं तेजस्वी के बयान पर सत्ताधरी पार्टी भाजपा-जदयू के नेता पलटवार किया है।जेडीयू नेता सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसी के आरोप लगा देने से ही कुछ नहीं होता है।जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगा था तो उन्हौने जांच की बात कही थी और अभी जब सरकार के मंत्री पर किसी ने आरोप लगाया तो तो वे जांच से पहले ही उसे दोषी मान रहें हैं।इस तरह का दोहरा रवैया सही नहीं है।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पूर्णिया में हुई हत्या मामले में बिहार सरकार गंभीर है।सरकार बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर कार्रवाई करती है।तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि पहले की सरकार में मुख्यमंत्री आवास से मैनेज करने के लिए फोन जाया करता था पर अब पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।
इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के आवेदन पर सरसी थाना में मामला दर्ज कर लिया है।इसमें आशीष सिंह समेत दो को नामजद और दो अज्ञात पर FIR की गई है जबकि आवेदन में मंत्री लेसी सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।इस मामले पर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि इस घटना में सरसी थाना के थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।