नई नियमावली के विरोध में उतरीं छात्राएं : जेडी वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द, कहा : .ये दिन देखने के लिए नहीं लिया था एडमिशन
Edited By:
|
Updated :19 Mar, 2024, 04:25 PM(IST)
Reported By:
PATNA : बिहार के डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट की पढ़ाई खत्म कर स्कूल में शिफ्ट करने के फैसले का जबरदस्त विरोध हो रहा है। 11वीं के छात्र सरकार पर इस फैसले का विरोध कई दिनों से कर रहे हैं। सोमवार को जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने न सिर्फ बेली रोड पर प्रदर्शन किया बल्कि सीएम आवास तक पहुंच गईं।
मंगलवार को कशिश न्यूज से बात करते हुए छात्राओं ने कहा कि सरकार का यह फैसला हमारे साथ नाइंसाफी है क्योंकि हमने मेहनत कर कॉलेज में एडमिशन लिया है। अगर आपको ये फैसला लागू करना है तो इस सेशन के बाद करें ताकि जिनका दाखिला हो चुका है, वो अगले वर्ष 12वीं पास कर जाएं।
इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि सरकार अचानक कहती है कि आप किसी और स्कूल में जाइए। ये कहां का न्याय है। क्या इसी दिन के लिए हमने पढ़ाई कर इस कॉलेज में एडमिशन लिया था।