पटना की सड़कों पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन : जेडीयू और बीजेपी दफ्तर का घेराव कर बुलंद की आवाज़, सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
PATNA :बिहार की राजधानी पटना में एकबार फिर बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद की है। सैकड़ों छात्रों ने पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के साथ-साथ बीजेपी दफ्तर का भी घेराव किया। इस दौरान पुलिस से उनकी हल्की झड़प भी हो गयी।
पटना की सड़कों पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन
विदित है कि शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं तक के छात्रों को अब स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है, जिसे लेकर इंटर के छात्र विरोध जता रहे हैं। नाराज छात्रों ने जेडीयू कार्यालय और बीजेपी दफ्तर का घेराव किया और सरकार के फैसले का विरोध किया। इन छात्रों की मांग है कि नीतीश सरकार जल्द से जल्द इस आदेश को वापस ले।
सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
आपको बता दें कि आदेश के मुताबिक अगले शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जा रहा है। इसी फैसले के विरोध में सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे हैं।