बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा आएंगे बोधगया : कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, DM-SP ने खुद लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
bauddha dharmaguru dalailama aayenge bodhgaya, dm sp ne liya taiyariyon ka jayja bauddha dharmaguru dalailama aayenge bodhgaya, dm sp ne liya taiyariyon ka jayja

बोधगया : खबर है बोधगया से जहां बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के आगमन को लेकर तैयारियां तेज की गई है। सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महाबोधि मंदिर में उनके आगमन एव प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इन सबों के अलावा महापावन दलाई लामा जी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम यथा कालचक्र मैदान में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है, उसके लिये किये गए तैयारी एव व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से महाबोधि संस्कृति केंद्र के सभगार में बैठक किया गया। महापावन दलाई लामा 15 दिसंबर को बोधगया पहुंचेंगे ।


जिला पदाधिकारी ने बताया कि महापागम दलाई लामा के हॉस्पिटल या अन्य जो भी चीज की जरूरत है उनके ऑर्गनाइजर द्वारा जो भी बताया जा रहा है उन सभी चीजों को पूरा किया जा रहा है। सभी तैयारी पहले से भी की गई है। अपेक्षा है कि काफी बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग बोधगया आएंगे। इस उद्देश्य से भी पुरी विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी सुद्धिर किया गया है। किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में भी 20 से 23 दिसंबर तक महासंघा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें लगभग 32 देशों से बौद्ध भिक्खु शामिल होंगे। इसके अलावा कई अतिविशिष्ट गण्यमान्य लोग भी शामिल होंगे। इसकी भी पूरी तैयारियां की जा रही है। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सचिव बीटीएमसी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, महापावन दलाई लामा जी के निजी सुरक्षा के टीम, तीब्बत मोनास्ट्री के केअर टेकर सहित वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के पश्चात डीएम द्वारा बोधगया पीएचसी अस्पताल के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि महापवन दलाई लामा के आगमन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। दलाई लामा जी के प्रोटोकॉल के अनुरूप जो भी इमरजेंसी हेल्थ केयर होनी चाहिए उसके अनुरूप जो उपकरण अतिरिक्त लगाना है उसे लगवाया जा रहा है। जो किसी भी अकासमिकता से निपटने के लिए तैयारी रखना चाहिए उसके दृष्टिकोण से व्यवस्थाएं भी की जा रही है। विशेष कर डेकार्बोरेटर, कार्डियो मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसुलेटर, वेंटीलेटर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि आईसीयू बेड प्रॉपर तरीके से तैयार रखें। पर्याप्त चिकित्सक की प्रतिनिधि रखें। सभी उपकरण हर हाल में सुनिश्चित रहे। एंबुलेंस टेक्नीशियन सहित उपलब्ध रखें। एंबुलेंस ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित रखें। हर हाल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

महापावन दलाई लामा के बोधगया में आगमन एवं उनके प्रवास के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ज़िला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। ताकि आम लोगो को भी कोई समस्या नही हो सके। महापावन दलाई लामा के दिनांक 16.12.2023 से 20.01.2024 तक बोधगया आगमन एवं प्रवास कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ट्रैफिक प्लान निम्न रूप में तैयार किया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था :-

1. नोड-1 से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान की ओर से बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. एम्बेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

3. वर्मा मोड़ के तरफ से भी महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

4. दिनांक 29.12.2023 से दिनांक 03.01.2024 तक एवं जिस भी दिन महापावन दलाईलामा जी के द्वारा मंदिर परिसर या कालचक्र मैदान या आस पास कोई कार्यक्रम होगा उस अवधि में एम्बेसी मोड़ से एवं वर्मा मोड़ के तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में छोटे वाहन एवं मोटरसाईकिल बगैरह एम्बेसी मोड़ से बाए उत्तर तरफ मुड़कर सुजाता बाईपास मोड़ होते हुए राजापुर एवं अन्य स्थानों पर जाएगी एवं वर्मा मोड़ रोड सभी छोटी गाड़ी एवं मोटरसाईकिल बगैरह राजापुर होते अन्य स्थानों की ओर जाएगी।

5. पचहट्टी मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, परन्तु जिस बड़ी वाहन को पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जाना है, वे बड़ी वाहन पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जा सकती है।

6. वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर से बड़ी वाहनों प्रवेश वर्जित रहेगा।

7. घुघरीटांड रिभर साईड से आने वाले राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाईपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जाएगी। दोमुहान एवं नोड-01 से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिभर साईड रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे।

8. एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कहीं भी अनावश्यक कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी। केवल पार्किंग स्थल में ही गाड़ी पार्क होगी।

बैरियर

1. वर्मा मोड़ के पास महाबोधि मंदिर की ओर जानेवाली सड़क पर

2. चिल्ड्रेन पार्क के सामने पश्चिम महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर।

3. एम्बेसी मोड़ के पास ।

4. बिरला धर्मशाला के पास

5. पच्चहट्टी मोड़ के पास

6. म्युजियम के पास ।

7. मौसा मोड़ के पास ।

8. महाबोधि सोसाईटी के पास (श्रीलंका मोनेस्ट्री) बिरला धर्मशाला जाने वाली सड़के के मोड़ पर।

9. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 05 के पास

10. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 09 के पास

11. पानी टंकी के पास बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट

12. बंग्लादेश मोनेस्ट्री के पास

पार्किंग स्थलः-

1. नोड-01 से दक्षिण पार्किंग स्थल।

2. मगध विश्वविद्यालय, कैम्पस

3. चिल्ड्रेन पार्क के पास पार्किंग।

4. नोड 02 के पास पार्किंग।

5 कालचक्र के मैदान के गेट नं0 02 के सामने कब्रिस्तान के सामने खाली जमीन पर (सरकारी वाहनों/वी.आई.पी. वाहनों के लिए)

6. मौसा मोड़ के पास