अनाथों के नाथ कांठा सिंह का निधन : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कांठा सिंह अपने अनाथालय में ली अंतिम सांस

Edited By:  |
anathon ke naath kantha singh ka nidhan anathon ke naath kantha singh ka nidhan

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहांघाटशिला के लेदा गांव स्थित अनाथालय में अनाथों के नाथ कहे जाने वाले कांठा सिंह का आज निधन हो गया. कांठा सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं.


बता दें कि अनाथों के नाथ कहे जाने वाले कांठा सिंह आज घाटशिला के लेदा गांव स्थित अपने अनाथालय में ही अंतिम सांस ली. उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है. वह तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हाथों सम्मानित भी हो चुके हैं. राष्ट्रपति ने कांठा के ऐसे प्रयास की खूब सराहना की थी. इसके बाद उन्‍हें पहचान मिलनी शुरू हो गई. वह फिल्म अभिनेता आमिर खान समेत कई बड़े हस्तियों से मिल चुके थे. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में अनाथों के नाथ के रूप में कांठा सिंह की पहचान बनी थी. दिल्ली तक लोग उन्हें जानने लगे थे. आपको बता दें कि कांठा सिंह अनाथालय वर्ष 1999 में शुरू हुआ था. लेदा गांव में अनाथालय संचालन से घाटशिला अनुमंडल में अनाथों के नाथ के नाम से कांठा की पहचान बनी. वर्ष 2009 में कांठा सिंह को पूरी दुनिया ने जाना.