येलो अलर्ट : राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ भागों में गर्जन के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद

Edited By:  |
Reported By:
yellow alert yellow alert

रांचीः झारखंड में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए हैं. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं. इधर रांची मौसम विभाग केंद्र ने जानकारी दी है कि राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ भागों में कुछ ही देर में गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि राज्य के गुमला,सिमडेगा,खूंटी और लोहरदगा में वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही कहा कि राज्यभर में 11 जून तक वज्रपात और भारी गरज के साथ कुछ ही देर में बारिश शुरू होगी.

राजधानी रांची में आसमान में बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. मेघ गर्जन और व्रजपात होने की स्थिति को देखते हुए विभाग ने 7 जून तक येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. कहा कि राज्य में 11 जून तक बारिश के आसार हैं. वहीं 6 से 9 जून तक उत्तर पूर्वी झारखंड में आज से 11 जून तक बारिश के आसार, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है.


Copy