WWE WORLD : Royal Rumble 29 जनवरी को...रेसलर मुकाबले को तैयार...खिताब बचाने की कडी चुनौती

Edited By:  |
Reported By:
WWE WWE

पटना। रेसलिंग को पसंद करने वाले खेलप्रेमियों के लिए WWE काफी लोकप्रिय है। इसमें RAW SMACKDOWN की रिंग में कई रेसलर अपनी ताकत और तकनीक से एक से एक हैरतअंगेज फाइट करते हैं। WWE में यूं तो पूरे वर्ष में कई इवेंट होते हैं जिसमें एक इवेंट Royal Rumble भी है। Royal Rumble के जरिए ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत होती है और इसी वजह से सभी सुपरस्टार्स के लिए इस प्रीमियम लाइव इवेंट का महत्व काफी ज्यादा होता है।

इस वर्ष हो रहे इस इवेंट में कई बडे रेसलर अपना खिताब डिफेंड करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। रोमन रैंस, ब्रॉक लैसनर जहां अपना खिताब डिफेंड करेंगे तो ओवेंस, बटिस्टा, रे मैस्टिरियो जैसे सुपरस्टार्स नये खिताब पर कब्जा जमाने पर जोर आजमाइश करेंगे। WWE Royal Rumble वीमेंस विंग में भी है। इस साल WWE Royal Rumble 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को लाइव आएगा।

अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स इस मैच के लिए अपने नामों का ऐलान कर चुके हैं। इस साल Royal Rumble मैच कौन जीतेगा अभी यह कहना मुश्किल है।

WWE Royal Rumble 1988 में शुरु हुआ था। तब से लेकर आजतक इसमें जितने रेसलर विजेता हुए-

1988:जिम डुगन,1989:बिग जॉन स्टड, 1990:हल्क होगन, 1991:हल्क होगन, 1992:रिक फ्लेयर,1993:योकोजुना, 1994:ब्रेट हार्ट और लेक्स लूगर, 1995:शॉन माइकल्स, 1996:शॉन माइकल्स, 1997:स्टीव ऑस्टिन, 1998:स्टीव ऑस्टिन, 1999:मिस्टर मैकमैहन, 2000:द रॉक, 2001:स्टीव ऑस्टिन, 2002:ट्रिपल एच, 2003:ब्रॉक लैसनर, 2004:क्रिस बेन्वा, 2005:बतिस्ता, 2006:रे मिस्टीरियो, 2007:द अंडरटेकर, 2008:जॉन सीना, 2009:रैंडी ऑर्टन, 2010:ऐज, 2011:एलबर्टो डेल रियोस 2012:शेमस, 2013:जॉन सीनास 2014:बतिस्ता, 2015:रोमन रेंस, 2016:ट्रिपल एच, 2017:रैंडी ऑर्टन, 2018:शिंस्के नाकामुरा, 2019:सैथ रॉलिंस, 2020: ड्रू मैकइंटायर, 2021:ऐज


Copy