T-20 WORLD CUP : हर वर्ल्ड कप में IND ने दी PAK को शिकस्त...इस बार भी देंगे..

Edited By:  |
Reported By:
WORLD CUP WORLD CUP

पटना। यूएई ओमान में चल रहे T-20 वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले सबसे दिलचस्प मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला है। भारत इस वर्ल्ड कप से अपनो अभियान की शुरुआत करेगा। लेकिन सबकी निगाहें इस रिकार्ड पर टिकी होगी कि अब किसी भी वर्ल्डकप में पाकिस्तान को शिकस्त देने वाला भारत इस बार भी यह रिकार्ड कायम रखेगा? दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में सामना हुआ है और हर बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।

1975में वनडे फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था, लेकिन 1992 तक में दोनों ही देशों की टीमें आमने सामने नहीं हुई थी। पहली बार 1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान चैंपियन हुआ था, लेकिन उसके लीग मैच में भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में पहली बार सामना हुआ था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। उसके बाद से हर वर्ल्ड कप में भारत जीता, पाकिस्तान हारा। इसमें से 5 हार तो पाकिस्तान कोT-20वर्ल्ड कप में मिली है।

इस बारT-20वर्ल्ड कपमें 24 अक्टूबर को फिर दोनों टीमें भिडेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सिलसिलेवार ढंग से कब-कब मुकाबला हुआ, जिसमें भारत जीता-

T-20 वर्ल्ड कप का रिकार्ड

2007 T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सहित दो बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। 2009 और 2010 के T-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ। लेकिन 2012 में SUPER-8 में फिर भारत और पाक की भिड़ंत हुई थी। जहां एक बार फिर पाकिस्तान को हार मिली।2014 और 2016 T-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैचों में भी दोनों टीमें भिडीं। में। इन दोनों वर्ल्ड कप भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा।

अब बात वन-डे वर्ल्ड कप की

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने सामने हुए। 1992 के वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमें ,एक दूसरे के खिलाफ थी। इस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से शिकस्त खानी पडी। इसके बाद लगातार तीन वन डे वर्ल्ड कप 1996,1999 और 2003 में भी पाकिस्तान भारत से जीत नहीं पाया।इसके बाद वन डे वर्ल्ड कप 2007 में दोनों टीमों का सामना नहीं हुआ। फिर 2011 के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 1983 के बाद धोनी की कप्तानी में भारत लर्ल्ड कप जीता।2015 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को 76 रनों से हार मिली। फिर आखिरी बार दोनों टीमों ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच यह आखिरी मुकाबला था।

अब फिर से क्रिकेट का महा-मुकाबला होने वाला है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अपनी टीम की जीत का सिलसिला बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी।


Copy