लग गया सूतक : साल का अंतिम चंद्रग्रहण आज...जानिए कहां-कहां किस समय दिखेगा ग्रहण..

Edited By:  |
what are the precautions to be taken in last lunar eclipse of the year what are the precautions to be taken in last lunar eclipse of the year

Desk:- इस साल 2022 का अंतिम चन्द्रगह्रण आज लग रहा है.इसका असर भारत समेत कई देशों पर पड़ने वाला है. यह इस साल का चौथा ग्रहण और अंतिम चंद्रग्रहण है.हिन्दी पंचांग के मुताबिक यह चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 20 पर समाप्त होगा,जबकि भारत में यह ग्रहण शाम 5 बजकर 53 मिनट से दिखाई देगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट पर चंद्रास्त के साथ खत्म होगा.

मिली जानकारी के अनुसार यह चंद्रगहण भारत के साथ ही पड़ोसी नेपाल,पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के साथ ही अफगानिस्तान ग्रीनलैण्ड़, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, कनाड़ा, मेक्सिको, अलास्का, अंटार्कटिका, न्यूजीलैण्ड़ की ओर का उत्तरी क्षेत्र, ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेसिया, मलेशिया, थाईलैण्ड़, म्यांमार, कोरिया, जापान, चीन, मंगोलिया, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान, ईरान, फिनलैण्ड़, उत्तरी स्वीडन, आइसलैण्ड आदि देशों में दिखाई देगा.

वहीं भारत में यह चंद्रग्रहण आसाम, मेघालय, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा भारत के पश्चिमी, उत्तरी-दक्षिणी के सभी क्षेत्रों में दिखाई पड़ेगा.

भारत में यह चंद्र ग्रहण चंद्रोदय के साथ लगेगा.यानी जब भारत में चंद्रमा दिखाई देगा तो ग्रहण से ग्रस्त रहेगा.इस अवस्था को ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण कहा जाता है.


Copy