बिहार पंचायत चुनाव में हिंसा : रोहतास में मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी में लगायी आग, समर्थकों पर जानलेवा हमला

Edited By:  |
Violence in Bihar Panchayat Election Violence in Bihar Panchayat Election

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 58.65 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में सबसे ज्यादा 84.85 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं इस दौरान रोहतास जिले से हिंसा की खबर सामने आयी है। रोहतास में शिवपुर के मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर हमला हुआ। मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। हमला का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है। हालांकि अभी वहां चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह जब अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकली हुई थी। उसी दौरान बरुणा गांव के पास लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया किसी तरह प्रत्याशी तथा उसके समर्थक जान बचाकर निकले बाद में पत्र बने स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी इस दौरान फायरिंग की सूचना है घटना की जानकारी होते हैं बिक्रमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। बता दें कि बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में अभी पंचायत चुनाव का चुनाव प्रचार ही चल रहा है।


Copy