विद्युत आपूर्ति में सुधार : बोकारो में 70 की जगह 60 से 65 मेगावाट की जा रही बिजली की आपूर्ति

Edited By:  |
Reported By:
vidyut aapurti mai  sudhar vidyut aapurti mai  sudhar

बोकारो: पूरे राज्य में विद्युत आपूर्ति अनियमित हैं.झारखंड के लोग बिजली की आंखमिचौली से परेशान हैं. राज्य में विद्युत आपूर्ति को लेकर त्राहिमाम मची हुई है. दूसरी तरफ यदि हम बोकारो की बात करें तो सरकारी आंकड़े के मुताबिक यहां20से22घण्टे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है.

बोकारो जिले को70मेगावाट बिजली की जरूरत है. इसके एवज में बोकारो को60से65मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. डीवीसी राज्य को500मेगावाट बिजली देने के लिए एग्रीमेंट किया है. जिसमें से औसतन60मेगावाट बिजली बोकारो को मिल रही है. औद्योगिक क्षेत्र में10,चास को45की जगह38,फुदनीडीह फीडर को10,बारी कॉपरेटिव को15,जैनामोड़ को15मेगावाट की आपूर्ति की जा रही है. विद्युत अधीक्षण अभियंता मुकुल कुमार गोरवार ने कहा कि पिक ऑवर में चास को45मेगावाट चाहिए. लेकिन कम मिलने से शेडिंग करना मजबूरी बन गई है.

शहरी क्षेत्रों में20घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में18घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है. लेकिन यहां के पब्लिक विद्युत आपूर्ति से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं.


Copy