विधेयकों के हिन्दी व अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता : राज्यपाल ने “झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक, 2022” आपत्ति के साथ राज्य सरकार को लौटाया

Edited By:  |
Reported By:
vidheyako ke hindi wa angrejee sanskaran mai bhinnataa vidheyako ke hindi wa angrejee sanskaran mai bhinnataa

RANCHI : माननीय राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विधान सभा द्वारा पारित“झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक,2022”हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता होने के कारण राज्य सरकार को इस आपत्ति के साथ वापस किया कि इस विधेयक के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में पाई गई विसंगतियों को सुधारकर विधेयक पुनः मुद्रण के पश्चात विधानसभा द्वारा फिर से पारित करा कर उनकी सहमति प्राप्त करने हेतु भेजा जाय.

यह राज्य सरकार द्वारा पारित पांचवां विधेयक है जो माननीय राज्यपाल द्वारा विधेयकों के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता पाये जाने के कारण राज्य सरकार को वापस किया गया है.


Copy