विधानसभा परिसर में विधायकों का प्रदर्शन : RJD,CPIML,कांग्रेस और AIMIM के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
VIDHANSABHA  ME MLA KA PRADARSHAN VIDHANSABHA  ME MLA KA PRADARSHAN

PATNA:- बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है।सत्र शुरू होने से पहले आज प्रमुख विपक्षी दलों आरजेडी, सीपीआई माले,कांग्रेस और एआईएमआईएम ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।इस बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र और बीजीेपी विधायक संजय सरावगी एक दुसरी से अपनी कटुता कम करते हुए दिखे।दोनो विधायकों ने मीडिया की मौजुदगी मे एक दूसरे से बात की।गौरतलब है कि कल मीडिया की मौोजुदगी में ही दोनो विधायक एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज की थी।वहीं इस मुद्दे पर विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में चर्चा करते हुए कहा कि कल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के मामले पर विचार होगा क्योकि दोनो विधायक के विवाद की वजह से विधानसभा की नाकारात्मक छवि प्रचारित हुई है।

बिहार विधानसभा परिसर में भाकपा माले विधायकों ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार,कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने समेत अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया।वहीं कांग्रेस विधायको ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया।विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।अजीत शर्मा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि बाहर से लाकर कुलपतियों को बैठाया जा रहा है ।

वहीं राजद विधायक राकेश रोशन ने कहा कि विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव आज भी लाएंगे।राज्य में शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल है।सरकार की विफलताओं को सदन में पुरजोर तरीके से विपक्ष उठाएगी।आरजेडी विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही ए आई एम आई एम विधायकों ने सीमांचल के क्षेत्र में बाढ़ से कटाव के स्थाई निदान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

वहीं कल भाजपा विधायक संजय सरावगी और राजद विधायक भाई विजेंद्र के बीच तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज मामले में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा अध्यक्ष से संजय सरावगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है भाई बिरेंद्र ने यह भी कहा कि आज मैं उनसे मिलना चाहता था लेकिन वह मिलना नहीं चाहते।जब उनसे पूछा गया की अधिकारी विधायकों की बात नहीं सुनते इसको उन्होंने कहा कि यह तो पहले ही मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कह चुका हूं कि कोई भी अधिकारी विधायक की बात नहीं सुनता है और अब यह बात सामने भी आ रही है

जबकि बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी कानून के खिलाफ सदन को बाधित करना सही नहीं हैं यह कोई मुद्दा नहीं हैं।गलत लोगों को खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है।वहीं अपराध के मुद्दे पर संजय ने कहा कि अपराध करने वालों को पूर्ण रूप से कोई नहीं रोक सकता है।जरूरी होता है कि अपराधी घटना के बाद कार्रवाई सरकार करती हैं या नहीं।


Copy