हंगामे के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही : सत्ता पक्ष और विपक्ष बैठक कर तय कर रहें है अपनी रणनीति

Edited By:  |
VIDHAN SABHA SATRA KO LEKAR SARKAR AUR VIRIODHI DAL BANA RAHE HAI RANNITI VIDHAN SABHA SATRA KO LEKAR SARKAR AUR VIRIODHI DAL BANA RAHE HAI RANNITI

PATNA:-हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शोक प्रस्ताव के साथ कल 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया।पहले दिन की कार्यवाही से ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवा दी।भाकपा मााले के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में जोरदार हंगामा किया और कई मुद्दो पर सरकार से जवाब मांगा।सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने शराबबंदी किसान से जुड़े मुद्दे को उठाने की कोशिश की पर विधानसभा अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव का हवाला देकर उन्हें चुप करा दिया।

सरकार के घेरने की विपक्ष बना रहा रणनीति

शोक प्रस्ताव के साथ ही आज विधानभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है पर कल सदन शुरू होने पर विपक्ष के जोरदार हंगामा की संभावना है।इसंका संकेत आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए दी।तेजस्वी यादव न कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन खराब हो गया है और नीतीश के 15 साल बेमिशाल नहीं बल्कि उनके 16 साल बदहाल हैं।नीति आयोग की रिपोर्ट ने उनके काम का सही लेखा-जोखा दिया है।शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल हैं और राज्य में अपराध की घटना लगातर हो रही है।युवा रोजगार के लिए भटक रहें हैं आरजेडी विधानसभा में इन सारी मुद्दों को जोरतार तरीके से उठाएगी।इसके लिए आरजेडी विधायक दल की बैठक आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर हो रही है,जिसमें पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी।

वहीं कांग्रेस भी आज विधाय़क दल की बैठक कर रही है जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तय की जाएगी।गौरतलब है कि इस बार आरजेडी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक नहीं हो रही है,क्योकि तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव में दोनो पार्टी ने अलगअलग प्रत्याशी खड़े किए थे जिसमें दोनो दलों के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था।इस उपचुनाव के दौरान दोनो दलों के बीच आपसी मनमुटाव काफी बढ गया था और उसका असर अभी भी दोनो दलों के संबंधों पर दिख रहा है।

एनडीए ने की बैठक

विधानसभा सत्र के लेकर जहां विपक्षी दलों अलग अलग बैठक कर अपनी रणनीति तय कर रहें हैं वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष को सही जवाब देने के लिए एनडीए की संयुक्त बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में की जा रही है।इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के घटक दल के सभी नेता मौजूद हैं।बैठक में विपक्ष के सवाल का जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है।इसमें मुख्यमंत्री के साथ ही जदयू, भाजपा ,हम और वीआईपी के विधायक एवं विधान पार्षद शामिल हुए।


Copy