कुशवाहा करेंगे बड़ा खुलासा: : उपेन्द्र कुशवाहा कल करेंगे बड़ा खुलासा, दोपहर 12 बजे मीडिया से करेंगे बात, राजनीतिक गलियारे में मची खलबली

Edited By:  |
Reported By:
Upendra Kushwaha will make a big disclosure tomorrow, will talk to the media at 12 noon, creating panic in the political corridor Upendra Kushwaha will make a big disclosure tomorrow, will talk to the media at 12 noon, creating panic in the political corridor

Desk:अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार में सियासी खिंचतान जारी है. लगातार कुशवाहा और पार्टी नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. इसी बीच कुशवाहा ने कल यानी 31 जनवरी को बड़ा खुलासा करने की बात कही है. उन्होंने वजापते ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि”मैं कल 31 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे अपने पटना स्थित आवास पर प्रेस और मीडिया के साथियों से बात करूंगा”

इधर भोजपुर जिले के नयका टोला मोड़ के पास कुशवाहा के काफिले पर हमला हुआ है. इस दौरान लोगों ने काला झंडा भी दिखाया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला में समर्थक और विरोधी गुट के बीच जमकर मारपीट होने की बात सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि काफिले पर पत्थर फेंका गया. हालांकि इस हमले में उपेन्द्र कुशवाहा को चोट नहीं आई हैं. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट भी होने की बात कही जा रही है. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला.

उपेन्द्र कुशवाहा ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि”अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया,पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले”


बता दें कि बक्सर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कुशवाहा पटना लौट रहे थे. कुशवाहा ने पार्टी के अंदर उनके खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोला था.वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पार्टी की व्यवस्था तक पर कई सवाल खड़े कर दिए. जब उनसे पूछा गया कि आप जिस तरह से बातें कर रहे हैं उसके बाद आप पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा-'उपेंद्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है जो कोई भी उखाड़ कर फेंक देगा.'


Copy