UPA की बैठक समाप्त : मुख्यमंत्री कल जायेंगे ईडी कार्यालय, यूपीए की बैठक में लिया गया निर्णय

Edited By:  |
Reported By:
upa ki baithak samapta upa ki baithak samapta

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल ईडी कार्यालय जायेंगे.ईडी ने कल पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया है.यूपीए की बैठक में निर्णय लिया गया है.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी दी है.

आज शाम मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में सीएम के साथ झामुमो विधायक के अलावा कांग्रेस और राजद के विधायक भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि ईडी ने खनन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 17 नवंबर के बजाय 16 नवंबर को ही उपस्थित होने की मांग रखी थी, लेकिन जांच एजेंसी ने तकनीकी कारणों से इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें 17 नवंबर को उपस्थित होना पड़ेगा. इस वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल ईडी कार्यालय जायेंगे.


Copy