UP ELECTION UPDATE : चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर प्रतिबंद 31 जनवरी तक बढाया...

Edited By:  |
Reported By:
UP CHUNAV UP CHUNAV

पटना। उत्तर प्रदेश की चुनावी सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की परेशानी बढा दी है। आयोग ने बड़ी राजनीतिक रैलियां करने पर पहले से लागू प्रतिबंध को 31 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग ने इससे पहले 15 जनवरी तक और फिर 22 फरवरी तक बढाया था। जिसमें चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां शामिल है।

दी कुछ रियायतें

चुनाव आयोग के अनुसार,31जनवरी2022तक रोड शो,पद-यात्रा,साइकिल/बाइक/वाहन रैली और जुलूस की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन के लिए5व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर10व्यक्ति की गई। आयोग ने कहा किCOVIDप्रतिबंधों के साथ खुले स्थानों पर प्रचार के लिए वीडियो वैन की अनुमति दी गई है।पहले चरण के लिए राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फिजिकल सार्वजनिक बैठकों के लिए28जनवरी, 2022से और चरण2के लिए1फरवरी, 2022से छूट दी गई है।


Copy