तोहार खरी-खरी बोली मुझे प्यारा लागे : टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने लिखा भावुक पोस्ट, प्रशंसकों ने जमकर की तारीफ

Edited By:  |
TUMHARI KHARI KHARI BOLI HI MUJHE PAYARA LAGE.ACTRESS ANUSKA NE CRICKETER VIRAT KOHLI SE KAHA TUMHARI KHARI KHARI BOLI HI MUJHE PAYARA LAGE.ACTRESS ANUSKA NE CRICKETER VIRAT KOHLI SE KAHA

DESK:-क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है जिसके बाद कई नामचीन क्रिकेटर के साथ ही उनके प्रशंसक अलग अलग तरीके से उनके फैसले को लेकर कमेंटस् कर रहें हैं।कुछ प्रशंसक उनके अच्छे लम्हों को याद कर रहा है तो कुछ उनकी कार्यशैली को लेकर ताना मार रहें हैं।इस बीच क्रिकेटर विराट कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक भावुक पोस्ट लिखी है जिसमे वह विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की है वहीं खरी-खरी बोहलने की वजह से दुश्मन पैदा करनेवाला इंसान बताया है।आखिर अनुष्का शर्मा ने क्या लिखा है अपने पोस्ट में..इसे उन्हें के शब्दों में पढिए..

"मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया था.

मुझे याद है उस दिन धोनी, तुम और मैं साथ बात कर रहे थे और मज़ाक में कह रहे थे कि देखना अब आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी. उस दिन हम सभी इस बात पर बहुत हंसे थे."

"उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने आपके आसपास और आपके भीतर बहुत तरक्की देखी है. और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपकी और आपके नेतृत्व में टीम की जो उपलब्धियां हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है. लेकिन आपने अपने भीतर जो हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक फख्र है."

"2014 में हम इतने छोटे और भोले-भाले थे कि हमें यह लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और लक्ष्य ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये चीजें बेशक जरूरी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते. इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वो ही हमेशा मैदान पर नहीं थीं.

लेकिन यही जीवन है, है कि नहीं? यह उन जगहों पर आपको परखता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. और मेरे प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया.

"आपने जिस तरीके से टीम का नेतृत्व किया वह एक मिसाल है और अपने शरीर की पूरी ऊर्जा झोंककर मैदान पर जीत हासिल की. कुछ शिकस्त के बाद मैं आपके बगल में बैठी रहती थी और आपकी आंखों में आंसू होते थे, जब आप सोचते थे कि क्या अब भी कुछ और है जो आप कर सकते थे.

यही आप हैं और हर किसी से आप यही उम्मीद करते हैं. आप दूसरों से अलग हैं और खरी-खरी कहने वाले हैं. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी और आपके प्रशंसकों की नज़र में महान बनाता है. क्योंकि इन सबके पीछे हमेशा आपके नेक और साफ इरादे थे. और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा. वास्तव में धन्य हैं वे लोग जिन्होंने आपको करीब से जानने का प्रयास किया.

आप परफेक्ट नहीं हैं और आप में खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की? आप हमेशा सही और मुश्किल काम करने के लिए खड़े रहे. आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं किया, इस पोजिशन पर भी नहीं रहे और ये मुझे यह पता है."


Copy