रेल परिचालन में बदलाव : आद्रा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमिशनिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

Edited By:  |
Reported By:
TRAIN TRAIN

हाजीपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग हेतु 13.05.2022 से 31.05.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:

1. 24.05.2022 से 31.05.2022 तक आद्रा से खुलने वाली 08641 आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ।

2. 24.05.2022 से 31.05.2022 तक बरकाकाना से खुलने वाली 08642 बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल ।

3. 27.05.2022 से 31.05.2022 तक चक्रधरपुर से खुलने वाली 18116 चक्रधरपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्सप्रेस ।

4. 27.05.2022 से 31.05.2022 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से खुलने वाली 18115 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस ।

5. 27.05.2022 से 31.05.2022 तक खड़गपुर जं. से खुलने वाली 18023 खड़गपुर जं -नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्सप्रेस ।

6. 28.05.2022 से 01.06.2022 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से खुलने वाली 18024 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-खड़गपुर जं. एक्सप्रेस ।

7. 30.05.2022 को हावड़ा से खुलने वाली 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ।

8. 30.05.2022 को रांची से खुलने वाली 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

1. 24.05.2022 को एर्णाकुलम से खुलने वाली 22643 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हिजली-टाटानगर-चाण्डिल-अनारा-जयचंडीपहाड़- आसनसोल के रास्ते चलेगी ।

2. 13.05.2022 से 31.05.2022 तक धनबाद से खुलने वाली 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रूकनी-अनारा के रास्ते चलेगी ।

3. 13.05.2022 से 31.05.2022 तक टाटा से खुलने वाली 13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अनारा-रूकनी के रास्ते चलेगी ।


Copy