पंचायत चुनाव में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम : गया पुलिस ने धर दबोचा, 2011 से फरार था नक्सली

Edited By:  |
Reported By:
The big incident was about to happen in the Bihar Panchayat elections Got caught in the hands of the police, Naxalite was absconding since 2011 The big incident was about to happen in the Bihar Panchayat elections Got caught in the hands of the police, Naxalite was absconding since 2011

GAYA : बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

इस संबंध में शेरघाटी अनुमंडल डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी मोड़ के समीप से दो मोबाइल फोन के साथ 2011 से फरार चल रहे नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार नक्सली विनय यादव ने नक्सलियों के कोर कमिटी के सदस्यों से संपर्क रहने की बात स्वीकार किया है।

डीएसपी ने बताया कि गुरुआ क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा था।नक्सली विनय यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसके ऊपर गया जिले के कोंच थाना में भी नक्सली कांड दर्ज है। यह 2011 से फरार चल रहा था। इसके ऊपर कई नक्सली वारदात में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा।


Copy