डबल इंजन की सरकार में एक इंजन खराब : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला राजनीतिक हमला

Edited By:  |
TEJASVI YADAV NE NIITSH SARKAR PER BOLA HAMLA,DOUBLE ENGINE KI SARKAR ME EK ENGINE KHARAB TEJASVI YADAV NE NIITSH SARKAR PER BOLA HAMLA,DOUBLE ENGINE KI SARKAR ME EK ENGINE KHARAB

PATNA:- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानमंडल सत्र के बहाने नीतीश सरकार पर करारा राजनीतिक हमला किया है।शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीशजी सिर्फ काम करने की बात कहतें हैं पर नीति आयोग की रिपोर्ट उन्हौने अभी तक नहीं पढी है।ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि वे किस तरह का काम कर रहें हैं।

अपने बड़े भाई तेजप्रताप के साथ मीडिया के समक्ष आए तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन सरकार किसी काम की नहीं .इसका एक इंजन खराब हो गया है।वेलोग पहले से कहते रहें हैं कि बिहार में नीतिश के बेमिशाल 15 साल नहीं बल्कि बदहाल 16 साल हैं।जिस तरह के आरोप वेलोग नीतीश सरकार के खिलाफ पहले से लगाते रहें हैं..उन आरोपों की पुष्टि नीति आयोग की रिपोर्ट ने कर दी है।बिहार मे योजनाओं के नाम पर धांधली हो रही है।अभी तक यहां 75 घोटालें हो चुकें हैं। सात निश्चय की योजना, 24 हजार करोड़की हरियाली योजना सब कागज पर हीं हैं।हर घर नल जल योजना अब हर मंत्री और अधिकारी के नल से धन योजना बन गई है।

बिहार गरीबी,अपराध,बेरोजगारी में नंबर वन है।वे पलायन को रोक नहीं पा रहें हैं।शराबबंदी में जहरीली शराब से मौत पर क्या कार्रवाई हुई।पुलिस छापमारी करनी है तो करिए पर दुल्हन के बेड रूप के बजाय तस्कर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।बाहर से आनेवाले शराब बोर्डर पर क्यो नहीं पकड़ाता है।जहां प्लांट से विदेशी शराब की सफ्लाई हो रही है..उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई हो रही है।सरकार को इन मुद्दॆं पर जवाब देना पड़ेगा।अगर बिहार में शराब मिलता है तो इसका जिम्मेवार कौन है...सभी कर्मचारी और ईमानदार अधिकारी परेशान हैं।

तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष पार्टी के नेता आज बैठक कर रहें हैं और आपस में चर्चा करेगें सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सदन में घरने का काम करेगें।वहीं मीडिया के सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में समाजवादी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देंगी जैसा कि उनलोगो ने पश्चिम बंगाल में ममताजी को बिना शर्त समर्थन दिया था।


Copy