सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना : तेजस्वी या नीतीश..किसकी होगी नैया पार? जानें हर पल की अपडेट्स

Edited By:  |
Tejashwi or Nitish...whose boat will cross? Know the updates of every moment Tejashwi or Nitish...whose boat will cross? Know the updates of every moment

पटना:-बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सुबह8 बजे मतगणना शुरू होगी जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी बहार है। बता दे कि इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था।243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए122 सीटों की जरूरत है।

मतदान की गिनती सुबह8 बजे से46 केंद्रों पर शुरू होगी. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।एनडीए हो या महागठबंधन हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. हालांकि अब से कुछ ही देर बाद यह साफ हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किस पर विश्‍वास जताया है.बिहार चुनाव को लेकर रुझानों और सबसे तेज नतीजे जानने के लिएकशिश न्यूज़के साथ जुड़े रहें। यहां आपको पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगे।