जल्द मिलेगा नियुक्तिपत्र : चुनाव आयोग से अनुमति के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी करने की प्रकिया शुरू की..

Edited By:  |
Reported By:
teacher candidate ke lie khuskhabri.. teacher candidate ke lie khuskhabri..

Desk:-शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के लिए विशेष चक्र के काउंसलिंग के बाद बचे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश जारी कर दिया है.इस निर्देश के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.

शिक्षा विभाग ने निर्देश में कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस शर्त पर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है कि नियुक्ति पत्र देने के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी प्रतिनिधि इसमें शामिल न हों,क्योकि इससे राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है जो आदर्श आचार संहिता का उलंल्घन माना जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. उनके प्रमाण पत्रों की जांच 9 अप्रैल तक हर हाल में कर लेने का निर्देश दिया गया है,ताकि कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र जारी किया जाए


Copy