नगर निकाय में आरक्षण : सुशील मोदी ने SC के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट करने को लेकर आयोग का जल्द गठन करे...

Edited By:  |
Reported By:
SUSHIL MODI SUSHIL MODI

पटना। पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर निकाय चुनाव के लिए विशेष आयोग को शीघ्र गठित करे। आयोग द्वारा ट्रिपल टेस्ट के बाद ही पिछडों के लिए रक्षण लागू करने का मार्ग प्रश्स्त होगा।

इस संबंध में सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि नगर निकाय चुनाव में आरक्षण देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को देखते हुए बिहार सरकार को तुरंत एक विशेष आयोग का गठन करना चाहिए। यदि इसमें देर हुई तो अप्रैल-मई में सम्भावित निकाय चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष आयोग ट्रिपल टेस्ट के आधार पर यह तय करेगा कि किस नगर निकाय में किस जाति को कितना आरक्षण देना है। कोर्ट का आदेश नहीं मानने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नगर निकाय के चुनाव में पिछडों को आरक्षण देने पर रोक लग चुकी है।

इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार सरकार के नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर इस कार्रवाई करने को कहा है।


Copy