वाह : बेटे ने दी अनोखी श्रद्धांजलि ..पिता की मौत के बाद श्राद्ध भोज के बजाय उनके नाम से बना दिया 5 लाख का पुल

Edited By:  |
son ne father ka sapna kiya pura.sradh bhoj ki jagah 5 lakh ka bana diya bridge son ne father ka sapna kiya pura.sradh bhoj ki jagah 5 lakh ka bana diya bridge

Desk:-समाज को नई दिशा देने वाली खबर बिहार के मधुबनी से है.यहां सुधीर झा नामक एक व्यक्ति ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए लीक से हटकर कदम उठाया है..उन्हौने अपने पिता की मौत के बाद उनका श्राद्ध कर्म के बाद सामूहिक भोज देने के बजाय गांव में उनके नाम से 5 लाख की लागत से सड़क पुल का निर्माण करवा दिया है.सुधीर के इस काम की तारीफ पूरे इलाके में हो रही है.

यह साहसिक कदम उठानेवाले सुधीर झा मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के नरार पंचायत के निवासी हैं.मिली जानकारी के अनुसार सुधीर के पिता महादेव झा सामाजिक कार्यकर्ता थे..वे समाज की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहते थे.उनके पंचायत के 2 नंबर वार्ड में पुल नहीं रहने से स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती थी.इसके लिए उन्हौने मुखिया से लेकर अधिकारियों तक दौर लगाई थी,पर सरकारी सहायता नहीं मिलने पर उन्हौने अपनी पत्नी और बेटे से पुल निर्माण के लिए निजी प्रयास करने का आग्रह किया था.इस बीच महादेव झा का निधन हो गया..तो उनके बेटे सुधीर ने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए श्राद्ध भोज में खर्च होने वाली राशी से गांव में पुल का निर्माण उन्ही के नाम से करा दिया है.

सुधीर झा के द्वारा श्राद्ध भोज नहीं किए जाने के फैसले का शुरू में कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था..पर सुधीर झा अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए पुल निर्माण की जिद पर अड़े रहे..और काम शुरू करवा दिया.इस पुल के निर्माण के बाद गांव के लोग भी खुश हैं और सुधीर झा के साहसिक पहल की तारीफ करते हुए दिवगंत महादेव झा के प्रति भी धन्यवाद कर रहें हैं जिन्हौने जीते जी अपने बेटे के मन भी इस तरह के कार्य करने का सुझाव दिया था.


Copy