SKILL INDIA की क्षेत्रीय प्रतियोगिता पटना में शुरू : DY CM रेणु देवी समेत कई मंत्री ने किया शुभारंभ, बिहार समेत 8 राज्य के 240 प्रतिभागी हो रहें हैं शामिल

Edited By:  |
SKIL INDIA KE REGIONAL PARTIYOGITA KA UDGHATAN SKIL INDIA KE REGIONAL PARTIYOGITA KA UDGHATAN

PATNA:- इंडिया स्किल के पूर्वी संभाग की चार दिवसीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार सरकर की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किया।इस समारोह में सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद डिप्टी सीएम रेणु देवी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं का देश है और उनके प्रतिभा को निखारने के लिए स्किल इंडिया की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की है।इसका लाभ कई रूपों में युवाओं को मिल रहा है।वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा और श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें भारत के पूर्व क्षेत्र के 8 राज्य के 240 से ज्यादा प्रतिभागी 42 स्किल्स में शामिल हो रहें हैं।इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कौशल में विजेता को स्वर्ण पदक के साथ 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि प्रथम उपविजेता को 11,000 रुपये और रजत पदक दिया जाएगा।

पटना में आयोजित चार दिवसीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 8 राज्य - बिहार एवं झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल,उड़ीसा अंडमान एवं निकोबार,मिजोरम असम एवं त्रिपुरा के करीब 240 प्रतिभागी शामिल हो रहें हैं। है।इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बंग्लौर मे होनेवाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगें और वहां अच्छा रैंक लाने वाले प्रतिभागियों को अगले साल चीन के संघाई में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।इसके लिए यहां के प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

वहीं पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने आये प्रतिभागी भी काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं।असम से आये एक प्रतिभागी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता युवाओं के कौशल को निखारने का एक प्लेटफार्म देती है।वहीं बिहार के प्रतिभागी विशेष रूप से उत्साहित हैं।कशिश न्यूज से बात करते हुए यवा प्रतिभागियों ने बताया कि यहां हो रहे आयोजन में वेलोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही दूसरे राज्य से आये युवाओं का स्वागत भी कर रहें हैं।इन्हौने उम्मीद जताई कि चार दिन की इस प्रतियो गिता में बिहारी विभिन्न स्किल्स में अच्छा प्रदर्शन करेगें और बंग्लौर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद अऩ्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने संघाई भी जायेगें।


Copy