सिद्धू का जेल जाना तय ! : CJI का राहत से इनकार, कहा- सरेंडर करें आज नहीं तो फिर...

Edited By:  |
siddhu ka jail jana tay siddhu ka jail jana tay

DESK : खबर आ रही है नई दिल्ली से जहां रोड रेज मामले में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जेल जाना ही होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को क्यूरेटिव पिटीशन पर तत्काल सुनवाई से साफ़ इनकार कर दिया है। इसके बाद अब सिद्धू को कोर्ट में सरेंडर करना होगा, नहीं तो पंजाब पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी।

गौरतलब है कि आज इससे पहले, सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटीशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि, हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं, वे ही इस पर सुनवाई का फैसला करेंगे। दरअसल सिद्धू ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर सरेंडर के लिए कोर्ट से एक हफ्ते का समय माँगा गया था।

बता दें कि सिद्धू की अर्जी पर अगर आज सुनवाई नहीं हुई, तो उन्हें अब 10 जुलाई तक राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि अब कोर्ट में 23 मई से 10 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी है। इस दौरान सिर्फ अर्जैंट मैटर पर ही सुनवाई होती है।


Copy