श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : गंगा दशहरा को लेकर शिवगंगा तालाब में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर की बाबा बैद्यनाथ की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
shradhaluo ki umri bheer shradhaluo ki umri bheer

देवघर: गंगा दशहरा को लेकर शिवगंगा तालाब में विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकी लगाकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे. बाबा मंदिर का पट अहले सुबह खुलने से पूर्व मंदिर से लेकर श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज के पार पहुंची. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

गंगा दशहरा को लेकर ऐसी मान्यता है कि आज के दिन ही माता गंगा का "धरती पर आगमन हुआ था जिसको लेकर हम लोग खुशी मनाते हैं. भागीरथ अपने कठिन तपस्या के बाद माता गंगा के बैकुंठ से भगवान विष्णु के चरणों से लेकर बाबा बैजनाथ के जटा में लाए. वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं ने खूब कराए मुंडन संस्कार.


Copy