इंसान शराब पीकर हो जाता है हैवान : दहेज वाली शादी का करें बहिष्कार-CM नीतीश:मोतिहारी से शुरू हुई सामाजिक सुधार यात्रा

Edited By:  |
Reported By:
SHARABIO KE SAATH DAHEJ LOBHIO PER BARSE CM NITISH SHARABIO KE SAATH DAHEJ LOBHIO PER BARSE CM NITISH

MOTIHARI:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुधार अभियान की शुरूआत कर दी है..इस अभियान के तहत पहली जनसभा चंपारण के मोतिहारी में आयोजित की गई है जिसमें सीएम नीतीश कुमार,मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार और गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार के साथ ही कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमलोगों से सहयोग की अपील की.सीएम ने कहा कि समाज सुधार अभियान का मकसद बहुत ही साफ है।अभी तक उनकी सरकार ने समाज के सभी वंचित समाज के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है

लालू-राबड़ी शासनकाल को कराया याद

.लालू-राबड़ी शासन काल की याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोगों को 2005 के पहले के माहौल को भी याद रखना चाहिए.मौका मिलने के बाद 2005 से ही लोगों की सेवा के लिए लगातार काम कर रहें हैं..इससे राज्य में काफी बदलाव हुआ है।इस बदलाव को लेकर अगर वे बोलना चाहें तो घंटो समय लग जाएगा .पर इस अभियान का मुख्य मकसद आमलोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सतर्क और जागरूक करना है।

सीएम नीतीश ने शराबबंदी लागू करने की पहले महिलाओं के मांग की चर्चा करते हुए अपनी बात रखी.कड़क अधिकारी के.के पाठक के काम की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू कराने की जिम्मेदारी शुरू में उन्हें ही दी गई थी और अब जब कुछ गड़बड़ होने लगा है तो फिर से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है.

शराबबंदी कानून के पक्ष में अधिकांश लोग हैं पर कुछ लोग गड़बड़ करनेवाले हैं और इस तरह गड़बड़ करने वाले लोग कुछ ने कुछ हर मामले में मिल जातें हैं।हरेक धर्म और मजहब में ऐसे उदाहरण देखे गए हैं कि कितना भी अच्छा काम आप कर लें..उसमें कुछ न कुछ विरोध करनेवालें लोग मिल ही जातें हैं.

WHO की रिपोर्ट कार्ड दिखाई

समाज सुधार यात्रा के नाम को स्पष्ट करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह यात्रा नहीं हैं बल्कि अभियान है और इस अभियान को हम सबको जारी रखना है.विश्व स्वास्थय संगठन की रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस रिपोर्ट कार्ड को हरेक लोगों को अपने घर में रखना चाहिए और इसमें दी जा रही जानकारी पर ध्यान रखना चाहिए.रिपोर्ट कार्ड में शराब पीने की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हरेक साल हो रही है.उन्हौने शराब की वजह से होनेवाली बीमारी के बारे में भी जानकारी दी.सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 27 फीसदी दुर्घटना शराब के सेवन की वजह से होती है.

बापू के चंपारण सत्याग्रह की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने बापू के सामाजिक सुधार की बात को हमें जरूर मानना चाहिए.गांधीजी ने कहा था कि शराब पैसा और बुद्धि दोनो छीन लेता है.शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है.शराब निर्माण से जुड़े महिलाओं एवं अन्य लोगों को रोजगार के लिए भी सरकार भी कई तरह का सहयोग कर रही है.

बाल विवाह और दहेज प्रथा की चर्चा

बाल विवाह की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी परिवार को बाल विवाह के बारे में नहीं सोचना चाहिए.महिला और पुरूष दोनो समाज के अंग है।इसलिए किसी भी लड़की या महिला के प्रति गलत सोच नहीं रखना चाहिए।बाल विवाह की तरह ही दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक होने की जररूत है.दहेज प्रथा की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहें हैं और महिलाएं प्रताड़ित हो रहीं हैं.इस बर्बादी को हमें सामाजिक सहयोग से रोकना चाहिए.उपस्थित लोगों से आग्रह करते नीतीश कुमार ने कहा कि जिस शादी में दहेज लिया जाए.उस शादी समारोह का बहिष्कार करें और शादी करने वाले वर-वधू शादी के कार्ड पर दहेज नहीं लेने की जानकारी अवश्य दें.

मंत्री प्रमोद और सुनील ने नीतीश के अभियान की तारीफ की

मुख्यमंत्री से पहले जनसभा के संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज की कूरीति के खिलाफ जो अभियान शुरू किया है वह काबिलेतारीफ है.चंपारण की धरती का इन्हौने आपने काफी विकास किया है।प्रमोद कुमार ने आमलोगो की कई मांगो को नीतीश के समक्ष रखा

वहीं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर सरकार सख्त है।हरियाणा समेत कई शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।आमलोगों से भी आग्रह है कि वे शराबियों की सूचना संबंधित विभाग को दें.उनका नाम और पता गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।आनेवाली दिनों में

शराब पीने और कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Copy