सिरफिरे आशिक की करतूत : एकतरफा प्यार में शादी से इंकार करने पर युवति के चेहरा पर किया वार,आंखो की रौशनी के लिए अस्पताल में संघर्ष कर रही है युवति

Edited By:  |
shadi se inkar karne per sirfire ashik ne yovti ke chehre shadi se inkar karne per sirfire ashik ne yovti ke chehre

Patna:-बिहार में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में ऐसा कदम उठाया कि एक लड़की का सुंदर सा जीवन बर्बाद हो गया और उसके हसीन सपने मटियामेट हो गए..अभी वह अस्पताल में भर्ती है और अपने आंखों की रौशनी वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है.

मामला बिहार के बक्सर के भरियार ओपी के चक्की विशेश्वर डेरा गांव का मामला है,जहां सेना में जवान बनकर देश सेवा की तैयारी कर रही युवति का सुंदर चेहरा का रंग बदरंग हो गया है और इसकी वजह वह सिरफिरा आशिक है जो उस युवति से एकतरफा प्यार करता था और जब युवति ने शादी करने से सिरे सा खारिज कर दिया तो सिरफिरे आशिक ने उसका जीवन ही बर्बाद कर दिया.

सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ उस पर उस समय हमला कर दिया जब युवति फिल्ड में दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थी.तीन साथियों के साथ आए सिरफिरे ने उसपर वार कर दिया और जब वह बचने की कोशिश करने लगी तो उसने युवति के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया जिसमें युवति बुरी तरह घायल हो गई..उसके एक आंख की रौशनी चली गई और सुंदर से दिखने वाला चेहरा का रूप ही बदल गया.वह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती है।सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना उसका तो टूट ही चुका है..घर गृहस्थी बसाने में भी उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती युवति पुलिस की कार्रवाई से भी काफी निराश है।मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि 2017 में बीए पार्ट-1 की परीक्षा देने के लिए गई थी।उस समय से ही बबलू नाम के एक युवक ने कहा था कि अगर यह लड़की हमसे शादी नहीं करेगी तो उसे शादी करने लायक नहीं छोड़ेंगे,पर उस समय उसे मजाक लगा ..पर बाद में वह अक्सर उसका पीछा करने लगा.फिर एक दिन जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा जिले उसने सिरे से नकार दिया जिसके बाद उसने सबक सिखाने की धमकी दी थी और फिर उसने अपने साथियों के साथ हमला करके उसकी सूरत बिगाड़ दी और उसके सारे सपने को ध्वस्त कर दिया..पर दुख की बात है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक उस सिरफिरे के साथ ही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

वहीं इस मामले पर बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी और इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश दिया गया है।अगर शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.


Copy