सार्जेंट को सलाम : भारतीय वायुसेना के सार्जेंट प्रकाश तिवारी को धनबाद में दी गई अंतिम विदाई

Edited By:  |
Reported By:
sergeant major KO dhanbad me di gaye antim salami sergeant major KO dhanbad me di gaye antim salami

DHANBAD:-धनबाद में भारतीय वायुसेना के सार्जेंट प्रकाश तिवारी को सशस्त्र जवानों के सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई.इस दौरान उनके धनबाद के ठाकुर कुल्ली धैया हजारों लोगों की भीड़ उन्हें देखने पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना में सार्जेंट के पद पर तैनात प्रकाश तिवारी की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें त्रिवेंद्रम सैनिक अस्पताल में भर्ती करया गया था और वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।उनका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ धनबाद के ठाकुरकुल्ही धैया लाया गया। जहां भारतीय वायुसेना के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी।इस दौरान परिवार के साथ ही अन्य लोगों की आखें नम थी.

भारतीय वायुसेना के 31st विंग एएफ के जवान शव को लेकर उनके घर पहुंचे थे।उनके साथ कार्यरत कमांडिंग ऑफिसर आर के तिवारी ने बताया कि वो प्रकाश तिवारी काफी मृदुभाषी दे थे और उनका स्वभाव काफी मिलनसार था देश ने एक वीर सपूत को आज खो दिया.

मृतक प्रकाश तिवारी ललन तिवारी के बेटें हैं।प्रकाश के बड़े भाई विकास तिवारी रेलवे में कार्यरत है।वही दूसरा भाई नितेश तिवारी बीसीसीएल में इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है।


Copy